banner image

आखिर कैसा है iQOO Neo 6 स्मार्टफोन पूरी जानकारी - iQOO Neo 6 Specifications In Hindi

iQOO Neo 6 5G

iQOO Neo 6,iQOO Neo 6 5g,iQOO Neo 6 mobile,iQOO Neo 6 smartphone,iQOO Neo 6 phone
दोस्तों आज हम बात करने वाले है। iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन के बारे में। दोस्तों यह काफी बढ़िया स्मार्टफोन है दोस्तों इस वाले स्मार्टफोन का वजन आपको 190 ग्राम देखने को मिल जाता है। और इस स्मार्टफोन की मोटाई 9 mm मिली मीटर देखने को मिल जाती है। और इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी इंट्रेस्टिंग सा देखने को मिलता है। जब आप इसे पास से देख्नेगे तो हल्का सा मेट टेक्स्चर वाली फील आती है। और साइड में जो फ्रेम है वो पूरा पोली कार्बोनेट में है ऊपर की साइड पर सेंसर। और राइट साइड पावर बटन वॉल्यूम बटन और निचे की साइड पे एक स्पीकर है। USB Type C और एक सिम इजेक्टर ये सब चीजे देखने को मिल जाती है। स्मार्टफोन के ऊपर की साइड एक IR Blaster है। जो iQOO 9 Pro प्रो में भी देखने को मिला था। दोस्तों इस स्मार्टफोन में कलर में दो वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है। एक थोड़ा डार्क वाले कलर में आता है। और एक थोड़ा लाइट वाले कलर में आता है। और दोनों ही काफी बढ़िया देखने को मिल जाते है। हाथ में पकड़ने में पतला सा लगता है। और हल्का सा एक कर्व भी है। फ्रंट साइड में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाती है। जो की एक दम फास्ट काम करता है। 

iQOO Neo 6 Specifications

इस स्मार्टफोन में 1200 Hz का Instant touch sampling rate है। जो बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। जो की फ्लैगशिप्स में भी इतना नहीं आता है। और 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाती है। जिस से स्मार्टफोन काफी स्मूथली स्मार्टफोन चलता है। इसमें E4 Amoled Display है। अगर आप स्मार्टफोन को साइड से भी देखते है। तो कलर्स काफी बढ़िया दिखाई देते है। जब आप वीडियो देखते है। गेम्स खेलते है तो आपको कलर्स काफी बढ़िया दिखाई देते है। और इसमें डबल स्पीकर देखने को मिल जाते है। और ऑडिओ क्वालिटी काफी बढ़िया देखने को मिल जाती है। दिखने में जैसे गेमिंग स्मार्टफोन हो दोस्तों स्मार्टफोन में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज होती है वो है परफॉर्मन्स। इसमें Snapdragon 870 है। और ये वाला प्रोसेसर किसी भी मिडरेंज स्मार्टफोन के लिए काफी बढ़िया है। इसमें गेमिंग वाले काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर्स है। जो एक्सेप्ट करोगे आप एक स्मार्टफोन से आप इसमें Ultra HD और Ultra सेटिंग में आप गेम्स खेल सकते है। गेम खेलते समय आपको कही पर भी लेग देखने को नहीं मिलेगा। इसमें आप BGMI जैसे गेम्स आराम से खेल सकते है। 

iQOO Neo 6,iQOO Neo 6 5g,iQOO Neo 6 mobile,iQOO Neo 6 smartphone,iQOO Neo 6 phone

iQOO Neo 6 Display

दोस्तों iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में आपको 6.62 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ और इसमें E4 Amoled डिस्प्ले दिया गया है। और डिस्प्ले रेसोलुशन आपको 1080x2400 पिक्सेल देखने को मिल जाता है। 

दोस्तों इस स्मार्टफोन में अधिकतम ब्राइटनेस 800 निट्स देखने को मिल जाती है। लेकिन कुछ दूसरे वर्क में 1300 निट्स तक भी ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। 360 Hz टच सेम्पलिंग रेट देखने को मिलता है। और साथ ही गेमिंग के समय 1200 Hz तक टच सेम्पलिंग रेट होगा। जो की बहुत ही बढ़िया रहेगा। दोस्तों फिंगर प्रिंट स्केनर इन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। 

iQOO Neo 6 Performence

  • दोस्तों iQOO Neo 6 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें चिपसेट Qualcom Snapdragon 870 प्रोसेसर देखने को मिलता है। और यह चिपसेट 7 नैनो टेक्नोलॉजी से बना हुआ है। चिपसेट काफी बढ़िया है लेकिन अब थोड़ा पुराना भी हो चूका है। 
  • दोस्तों iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में Android 12 और कस्टम UI Funtuch OS12 है। लेकिन इस स्मार्टफोन में कुछ नया देखने को मिल जाएगा। 
  • इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी का कहना है की इसमें 3 साल की सिक्युरिटी और 2 साल OS अपडेट मिलेगा। 
  • इस स्मार्टफोन में UFS 3.1 स्टोरेज टाइप देखने को मिलता है। और LPDDR4X रेम टाइप देखने को मिलता है। 

iQOO Neo 6 Camera

इस वाले स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरा देखने को मिल जाते है। पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.89 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा आता है। दोस्तों इस कैमरा में GW1P सेंसर दिया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल f /2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस कैमरा मिल जाता है। और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा देखने को मिल जाता है। 

iQOO Neo 6 Battery

दोस्तों इस स्मार्टफोन में 4700 mAh की बढ़िया बेट्री देखने को मिलती है। और साथ ही 80 W का सुपर फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है। जो की 32 मिनट में स्मार्टफोन को 0 से 100 परसेंट चार्ज कर देता है। जो की इस स्मार्टफोन की एक बढ़िया खूबी है। लेकिन इसमें वायरलेस चार्जर बिलकुल सपोर्ट नहीं कर पाएगा केवल आप वायर चार्जर से ही चार्ज कर सकते है। 

iQOO Neo 6 Connectivity

दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको SD कार्ड का ऑप्शन बिलकुल नहीं है। और इसमें 3.5mm जेक का ऑप्शन भी नहीं देखने को मिलता है। ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। लेकिन सिर्फ इसमें आपको 4 बेंड्स की देखने को मिलते है। 5G के और USB टाइप C भी देखने को मिल जाता है।     

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.