banner image

Apple का iPhone 13 स्मार्टफोन केसा है और क्या है इसकी स्पेसिफिकेशन्स जानिए हिंदी में

Apple iPhone 13 review in hindi 

apple iphone 13,iphone13
iPhone 13

दोस्तों Apple ने iPhone 13 के बारे में काफी चीजे स्टेज पर बताई और ये सबने देखा था लेकिन दोस्तों जब इस फ़ोन को चलाकर देखा लोगों ने तो काफी नयी-नयी बातें पता चली। और सबसे पहले अगर बात करे इस स्मार्टफोन के कलर की तो आपको पता ही होगा काफी बढ़िया कलर देखने को मिल जाते है। आई फोन के अंदर कुछ चीजे है जो अभी भी आपको आई फोन में वही की वही देखने को मिल जाती है। अभी वही आपको नोच देखने को मिल जाएगी और लाइटनिंग जेक है। वाट्सएप से डॉक्योमेंटेशन ट्रांसफर करने में प्रॉब्लम होती है। अगर ब्लूटूथ से फाइल ट्रांसफर करते है। तो प्रॉब्लम होती है। तो यह सारी चीजे जो आई फ़ोन्स में होती है। ये सारी वैसी की वैसी ही है। लेकिन अभी भी यह नेक्स्ट लेवल तक का iPhone है। 

iPhone 13 Box 

दोस्तों iPhone खरीदने से पहले ये सवाल जरूर मन में होता है। की फोन के बॉक्स में फोन के साथ और क्या क्या मिलता है। कंपनी ने बॉक्स में चार्जर न देना ये तो जारी रख रखा ही है। और इस बार तो बॉक्स से प्लास्टिक कवर भी हटा दिया गया है। बॉक्स के अंदर आपको फोन के साथ एक एक चार्जिंग केबल मिल जाता है। बॉक्स में आपको पावर अब्डेटर और हेडफोन नहीं देकने को मिलेंगे। फोन के साथ हमें कंपनी ने पिंक कलर का सिलिकॉन केस दिया है। यह केस फोन की प्रोटेक्शन तो करता ही है साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक देखने को मिलता है। 

Apple iPhone 13 information 

इसमें काफी फ्लेट डिस्प्ले वाला एलुमिनियम डिजाइन देखने को मिल जाता है। और काफी बोक्सी सी फील अति है। जब आप फोन को अपने हाथ में रखते है। और बेक साइड में काफी ग्लॉसी सी फील आती है। अगर iPhone 12 से कम्पेयर करोगे तो इसमें दोनों ही सेंसर अपग्रेड कर दिए गए है। लेकिन सबसे प्यारी चीज है। वो डिस्प्ले है नोच का लेंथ थोड़ा सा लम्बा कर दिया गया है। पिछली बार से काफी बदलाव किया गया है। डिस्प्ले में भी वो बदलाव है XDR डिस्प्ले ये डिस्प्ले कलर्स कंट्रास्ट ब्राइटनेस सब काफी इम्प्रूव कर देती है। काफी सारे ऐसे फीचर्स है जो पिछले साल प्रो मॉडल्स में थे लेकिन अब इसी में सेम फीचर्स डाल दिए गए है। लेकिन दोस्तों एक चीज है जो इम्प्रूव नहीं हुई है। वह है रिफ्रेश रेट अभी भी रिफ्रेश रेट 60Hz देखने को मिलती है। लेकिन हल्का सा ज्यादा स्मूथ है। पुराने वाले iPhone 12 से लेकिन ब्राइटनेस एक ऐसी चीज है। जिसका आपको पता न चले लेकिन जब आप इसको रौशनी में लेकर जाओगे तो आपको एक अलग सा फरक फील होगा। की फोन काफी ब्राइट है। लेकिन ये जो नए जनरेशन के iPhone है। उनमे सबसे बड़ा इम्प्रूवमेंट है। बैटरी और इसकी बैटरी नेक्स्ट लेवल कर दी गई है। आई फोन 12 की बैटरी से 2.5 घंटे का इम्प्रूवमेंट आया है। ये फ़ोन 7 से 8 घंटे आराम से चल जाता है। पुराने आई फोन से हल्का सा भारी है। लेकिन ऐसा फील नहीं होता है। जितने भी फ्लैगशिप्स होते है वह 5 से 6 घंटे चलते है। और वह बड़े-बड़े फोन्स होते है। इस फोन में 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे पाना काफी बड़ी बात है। और इसमें आपको अभी भी चार्जर नहीं देखने को मिलता है। और जो चार्जर आप खरीदोगे 20 से 25w तक ही सपोर्ट करता है। आपका फोन लगभग 2 घंटे में चार्ज करेगा। दोस्तों इस में एक और ख़ास बात यह है। यह हाल ही में नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 के साथ देखने को मिलता है। जो की iOS 14 से काफी बढ़िया है। 

iPhone 13 specification in hindi 

  • Apple ने iPhone 13 सीरीज में बहुत सारे वेरिएंट दिए है। जैसे iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max जैसे वेरिएंट दिए है। iPhone 13 कमाल के स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखने को मिलता है। और साथ ही यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जो तेज इंटरनेट में सहायक है। 
  • Apple के इस iPhone 13 स्मार्टफोन में फ्रंट में सिरेमिक शील्ड मटेरियल के साथ फ्लेट एज एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिल जाता है। और साथ में फोन को धुल IP68 रेटिंग दिया गया है। यह फोन को धुल और पानी से बचाने के लिए काफी मदद करता है। 
  • Apple के इस iPhone 13 का टच स्क्रीन डिस्प्ले 6.1 इंच का देखने को मिल जाता है। और इसका रेसोलुशन 1170x2532  पिक्सेल मिल जाता है। और इसकी डिस्प्ले 460 पिक्सल पर इंच है जिस से इस फ़ोन में वीडियो देखने और गेम खेलने का कुछ नया और अलग एक्सपीरियंस मिलता है। 
  • अगर दोस्तों बात करे फोन के ऑप्टिक्स की तो iPhone 13 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सेल का केमेरा f/6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सेल का केमेरा f/2.4 अपर्चर के साथ देखने को मिलता है। और फ्रंट केमेरा की बात करे तो फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का केमेरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया हुआ है। जो सेल्फी और वीडियो कालिंग में मदद करता है। 
  • Apple का यह iPhone 13 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। जो की वायरलेस चार्जर और फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। तो इसकी सहायता से आप फोन को काम समय में ही फूल चार्ज कर पाएंगे। एक बार फुल चार्ज होने पर आप वीडियो देख सकते है, गाने सुन सकते है, मूवीज देख सकते है या फिर गेम खेल सकते है वो भी बिना बैटरी की परवाह किये। 
  • Apple का यह iPhone 13 स्मार्टफोन स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है। जिसमे 128GB स्टोरज वाले फोन की कीमत लगभग आपको 79,900 रुपए या लगभग इस प्राइस के आसपास मिलता है। और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत लगभग 89,900 रुपए या फिर इस प्राइस के अस-पास मिल जाता है। और 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत लगभग 99,900 या इस प्राइस पॉइंट के अस पास देखने को मिल जाता है। 
  • इस स्मार्टफोन में इतनी बढ़िया और बड़ी स्टोरेज के मिलने से आप इस स्मार्टफोन में कितनी भी फाइल्स और डाटा को रख सकते है। और साथ ही मोबाइल में 4 कोर GPU के साथ A15 बायोनिक मिल जाता है। जिसकी सहायता से आप कही ऐप्स को एक साथ चला पाएंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.