OnePlus 10 Pro 5G
दोस्तों आज हम बात करने वाले OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के बारे में दोस्तों इस स्मार्टफोन में सबसे पहली चीज जो आप नोटिस करोगे वो है इसका डिजाइन। दोस्तों डिजाइन में काफी बड़ा चेंज किया गया है। इस स्मार्टफोन के अंदर इसमें तीन कैमरे का सेटअप देखने को मिल जाता है। एक प्राइमरी एक वाइड एंगल और एक टेलीफोटो दोस्तों जो कैमरे का सेंसर है वो साइड पेनल से मिला हुआ देखने को मिल जाता है। और कैमरे के सेटअप के बीच में एक हलकी सी लाइन दिखाई देती है। साइड पूरी मैटेलिक देखने को मिल जाती है। चारो तरफ एंटीना बैंड्स देखने को मिल जाते है। राइट साइड पे एक पावर बटन देखने को मिल जाता है। और लेफ्ट साइड पे आपको वॉल्यूम बटन का सेटअप देखने को मिल जाता है। स्मार्टफोन के बेक साइड में आपको मेट टाइप फिनिश देखने को मिल जाती है। जो की काफी बढ़िया लुक देती है स्मार्टफोन को। दोस्तों ये बात आपको शायद ही पता होगी जब OnePlus ने स्टार्ट किया था। तो बहुत ज्यादा फेमस इसलिए हुआ था। क्योकि वह स्टॉक एंड्राइड का भी एक अपग्रेडेड वर्जन ला रहा था स्मार्टफोन्स के अंदर। और बाकी सारी कम्पनीज अपने स्मार्टफोन के अंदर ऍप्पस, फीचर सब दे रही थी। लेकिन OnePlus बहुत ही बेसिक लेकिन पावरफुल मोड़ ला रहा था स्मार्टफोन के अंदर। इसमें काफी कुछ अलग दिया गया है। जैसे इसका फॉन्ट, एनीमेशन, डिजाइन सब में चेंज लाया गया है। लेकिन इसके साथ कुछ स्पेशल फीचर्स भी एड किये गए है। जैसे Kids Space, Simple Mode, Driving Mod, HeyTap Cloud और बैटरी फीचर्स , कस्टमाइज़ेशन फीचर्स देखने को मिल जाते है।
OnePlus 10 Pro Specifications
दोस्तों आपको इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैट्री देखने को मिल जाती है। और उसके साथ-साथ और एक 80 W का चार्जर मिल जाता है। बैट्री काफी बढ़िया दी गई है। तो काफी ज्यादा चलने वाली है। और काफी फ़ास्ट चार्ज भी हो जाएगी। और साथ में 50 W की वायरलेस चार्जर भी सपोर्ट है। और 10 W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ये स्मार्टफोन सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 120Hz 2k Display देखने को मिल जाता है। और डिस्प्ले काफी बढ़िया दिया गया है। डिस्प्ले काफी ब्राइट है और विब्रेंट, कलर्स देखने को मिल जाती है। डिस्प्ले ऑलमोस्ट एक बेजरलेस एक्सपीरियन्स है। डिस्प्ले के साइड्स में हल्का सा कर्वड देखने को मिल जाता है। और डिस्प्ले के जो कलर्स है जो डिटेल्स है जो आप एक्सपेक्ट करोगे एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन से आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिल जाते है। बेक साइड में 3 कैमरे का सेटअप है। एक 48 Megapixel का प्राइमरी कैमरा है। और 50 Megapixel का Ultra Wide कैमरा देखने को मिल जाता है। और इसके साथ-साथ 150 डिग्री का विजन है जो काफी वाइड होने वाला है। और एक 8 Megapixel का Telephoto देखने को मिल जाता है। दोस्तों इसका कैमरा काफी बढ़िया जो फोटोज आप खीचेंगे उनमे अछि डिटेल्स, अच्छे कलर्स, अछि क्वालिटी देखने को मिल जाती है। और आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
OnePlus 10 Pro Display
दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 की एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है। जिसमे 1440x3216 px(526 PPI) और साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है। और इसके साथ साथ-इसमें आपको Gorilla Glass Protection देखने को मिल जाता है। और साथ में डिस्प्ले पर एक पंच मिल जाता है जो की Bazel Less है।
OnePlus 10 Pro Camera Setup
दोस्तों अब बात करते है इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की दोस्तों इस फोन में आपको ट्रिप्पले कैमरा सेटअप मिल जाता है। जिसमे 48 Megapixel का primary camera और 50 Megapixel का Ultra Wide Camera, 8 Megapixel Telephoto Camera और साथ में Dual Color LED Flash देखने को मिल जाती है। दोस्तों इस स्मार्टफोन में आप 8K 24fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। और दोस्तों अगर बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32 Megapixel का Wide Angle Lens देखने को मिल जाता है। और यह स्क्रीन फ्लेश के साथ देखने को मिल जाता है। और साथ में इस कैमरे की सहायता से आप Full HD 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
OnePlus 10 Pro Battery and Charging
दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh का बहुत बढ़िया बेट्री बेकअप मिल जाता है। और इसके साथ में आपको Type-C USB डाटा केबल और साथ में 80 W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में बढ़िया बैट्री बेकअप के साथ एक बढ़िया चार्जर मिल जाता है। जो की काफी बढ़िया बात है।
OnePlus 10 Pro Performance
दोस्तों अब बात करते है इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की। तो इस स्मार्टफोन में Android 12 देखने को मिल जाता है। जिसमे आपको Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और Octa Core (3 Ghz, Single Core + 2.5 Ghz, Tri Core + 1.8 Ghz, Quad Core) देखने को मिल जाता है। और साथ में 8 GB RAM भी मिल जाता है। दोस्तों अगर आप एक गेमर है। इस स्मार्टफोन में आप हाई ग्राफिक्स के गेम्स आराम से खेल पाओगे। और BGMI जैसे गेम्स आप आराम से हाई ग्राफिक सेटिंग पर खेल पाओगे। जिसमे कही पर भी आपको गेम लेग नहीं देखने को मिलेगा और गेम काफी बढ़िया और स्मूथ चलेगा।
OnePlus 10 Pro Price In India
दोस्तों बात करते है अब इस स्मार्टफोन की प्राइस की। तो यह स्मार्टफोन आपको 8GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है। जिसकी कीमत लगभग 66,999 रूपए है दोस्तों इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स देखते हुए इसकी यही कीमत राखी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं: