banner image

Oppo F21 Pro कम कीमत में एक बढ़िया स्मार्टफोन / Oppo F21 Pro full review in hindi

Oppo F21 Pro 5g

Oppo F21 Pro 5g

Oppo F21 Pro review in hindi 

दोस्तों इस वाले स्मार्टफोन की बात करे तो काफी बढ़िया और और बजट स्मार्टफोन हो इस स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें आपको प्रीमियम वाली फील आएगी जब आप स्मार्टफोन को यूज़ करेंगे। और आपको इस स्मार्टफोन के साइड में पोली कार्बोनेट या प्लास्टिक फिनिश देखने को मिल जाती है। स्मार्टफोन को जब आप अपने हाथ में लेते है तो आपको काफी फ्लेट और काफी अलग सा एक्सपीरियंस लगेगा। और साथ ही आपको इस स्मार्टफोन के बेक साइड का कलर काफी पसंद आने वाला है। दोस्तों अगर आप स्मार्टफोन को बेक साइड की तरफ से थोड़ा सा पास से देखोगे इसमें आपको एक लेदर टाइप टेक्सचर देखने को मिलेगा। जो की लेदर नहीं है। लेकिन लेदर जैसा ही एक मटीरियल है। और लोगो को थोड़ा सा यह डाउट रहता है। की इस प्रकार के पटीरियल पर स्क्रेच आजाएंगे लेकिन इस स्मार्टफोन के साथ ऐसा नहीं है। स्मार्टफोन के बेक साइड में कोई स्क्रेच नहीं आएंगे। 

Oppo F21 Pro camera review

दोस्तों इस स्मार्टफोन के कैमरे का सेटअप भी काफी इंट्रेस्टिंग देखने को मिल जाता है। दोस्तों अगर आप कैमरे को ध्यान से देखते है। तो कैमरे के अराउंड एक वाइट रिंग देखने को मिल जाती है। जो की एक नोर्टीफिकेशन लाइट है। और यह देखने में काफी ज्यादा कूल लगती है। दोस्तों जब आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करोगे या फिर कोई नोर्टीफिकेशन आती है तो ये लाइट जलती रहेगी। और काफी ज्यादा बढ़िया लगती है। एक 64 मेगापिक्सेल का प्रीमेरी केमेरा मिल जाता है। इसके साथ साथ 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो कैमरा देखने को मिल जाते है। इसमें दोस्तों आपको 6.4 इंच का अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। और 90 Hz का पेनल देखने को मिल जाता है। वैसे तो आपको इस प्राइस पॉइंट पर 120 Hz एमोलेड देखने को मिल जाते है। लेकिन दोस्तों oppo डिस्प्ले बहुत बढ़िया देखने को मिल जाता है। आपको और साथ में गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है। 

Oppo F21 Pro specifications

  • दोस्तों वैसे तो आप इस मार्टफोन में BGMI जैसे हेवी गेम्स भी खेल सकते है। लेकिन आपको इसे लौ ग्राफिक सेटिंग पर ही खेलना होगा। इसमें आप वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे रेगुलर अप्प्स आराम से चला सकते है। 
  • दोस्तों आपको Oppo F21 Pro स्मार्टफोन में फाइबर लेदर फिनिश देखने को मिल जाती है। और यह Sunset orange कलर के साथ भी देखने को मिल जाता है। कंपनी का कहना है की की इसका कैमरा परफॉर्मेंस काफी बढ़िया दिया गया है। 
  • दोस्तों Oppo F21 Pro स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लेक और सनसेट ऑरेंज दोनों कलर्स में आपको देखने को मिल जाता है। और इसमें दिया हुआ लेदर फिनिश काफी बढ़िया और प्रीमियम सा लुक देता है। लेदर फिनिश आपको केवल सनसेट ऑरेंज कलर के साथ ही देखने को मिलेगा। 
  • दोस्तों Oppo F21 Pro स्मार्टफोन के साथ आपको 6.4 की एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल जाती है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। यह डिस्प्ले आपको काफी बेहतर क्वालिटी की मिल जाती है। और इसकी ब्राइटनेस और कलर भी काफी बढ़िया देखने को मिलेंगे जिस से आपका वियूइंग एक्सपीरयंस भी काफी बढ़िया रहेगा। 
  • इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर देखने को मिलता है। लेकिन डोस्टोन इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से कंपनी इस से बढ़िया प्रोसेसर दे सकती थी। 
  • दोस्तों वैसे तो सभी मामलों में बेहतर रहा है। यह स्मार्टफोन लेकिन अगर आप गेम्स खेलते है। तो छोटे गेम्स में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी लेकिन हेवी गेम्स में आपको थोड़ी दिक्कत का सामना पड़ सकता है। क्योंकि इसमें प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 है।  
  • Oppo F21 Pro के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है। और साथ ही इसका प्राइमरी कैमेरा 64 मेगापिक्सेल का दिया हुआ है। और इसके साथ आपको 2 मेगापिक्सेल का माइक्रोलेंस और 2 मेगापिक्सेल को डेप्थ कैमरा मिल जाता है। और इसके साथ 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। 
  • इसमें आपको हाईलाइट माइक्रो लेंस मिल जाता है। जिस की सहायता से आप छोटी से छोटी डिटेल्स को भी कैप्चर कर पाएंगे किसी भी ऑब्जेक्ट में लेकिन ऐसे फोटो क्लिक करने के लिए फ़ोन को काफी स्टेबल रखना होता है। 
  • इस स्मार्टहोने में आपको 4500 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसको एक बार चार्ज करने पर आप आसानी से दिन भर यूज़ कर पाएंगे। और इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 33W का फ़ास्ट चार्जर भी दे देती है। 
  • दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको बढ़िया डिजाइन के साथ-साथ बढ़िया कैमरा और बढ़िया बेटरी लाइफ देखने को मिल जाती है। तो दोस्तों अगर आप कम बजट में बढ़िया सा स्मार्टफोन सर्च कर रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.