banner image

जानिए OnePlus 10R 5G के बारे में पूरी जानकारी - OnePlus 10R 5G full specifications in hindi

OnePlus 10R 5G

OnePlus 10R 5G,oneplus 10r,oneplus smartphone,oneplus 10 5g phone

दोस्तों आज हम बात करने वाले है OnePlus 10R के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको बहुत से चेंज देखने को मिलेंगे उसके साथ-साथ इंडिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। दोस्तों सायद आप लोगो को यह बात नहीं पता होगी की OnePlus कंपनी Oppo के साथ जुड़ी है। तो काफी सारी Oppo की चीजे OnePlus के स्मार्टफोन में आने लगी है। जैसे अगर आप OnePlus के चार्जर पर भी देखोगे तो चार्जर पर SuperVooc लिखा होता है। OnePlus की Warp Charging और Dart Charging देखने को मिल जाती है। और भी ऐसी काफी साडी चीजे है जो इस प्राइज पर OnePlus के  स्मार्टफोन्स में पहली बार आरही है। सबसे पहली चीज जो आपको काफी डिफ़्रेन्ट सी वो है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन पूरा ही एक मेट ब्लैक डिजाइन है। साइड्स भी पूरे ब्लैक है बैक साइड्स भी पूरी ब्लैक है। बीच में आपको लाइन्स वाला टेक्सचर देखने को मिल जाता है। बैक साइड्स भी पूरी प्लास्टिक है। और साइड्स में जो पूरा फ्रेम है। वह भी पूरा प्लास्टिक में देखने को मिलता है। और यह पहला OnePlus का स्मार्टफोन है। जो की एक फ्लेट साइड्स के साथ और फ्लेट डिजाइन के साथ आरहा है। इसमें काफी अलग सा डिजाइन दिया हुआ है। जो कैमरा बम्प है वह पूरा ही एक शाइनी ब्लैक है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन्स है राइट साइड में पावर बटन है। और यह पहला OnePlus का ऐसा स्मार्टफोन है। जो इस प्राइस में बिना अलर्ट स्लाइडर को मिल जाता है। स्मार्टफोन के निचे के साइड पर स्पीकर, USB Type C और एक Sim Ejector देखने को मिल जाते है। बहार से देखने पर यह काफी इंट्रेस्टिंग और काफी डिफरेंट सा स्मार्टफोन है। 

OnePlus 10R Specifications

दोस्तों इस वाले स्मार्टफोन के अंदर आपको इन डिस्प्ले फिंगरपप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है। हालाकि फिंगरप्रिंट सेंसर की पोजीशन डिस्प्ले में थोड़ी निचे की साइड पर देखने को मिलती है। तो अगर आप फोन को पकडे हुए है। तो आसानी से अनलॉक तो कर पाएंगे। लेकिन स्केनर शायद थोड़ा ऊपर होता तो जयादा बेहतर होता। लेकिन दोस्तों इस स्मार्टफोन की स्पीड में आपको कोई प्रॉब्लम नहीं देखने को मिलेगी। बहुत फ़ास्ट फोन अनलॉक हो जाता है। और साथ में डिस्प्ले इस स्मार्टफोन का काफी कमाल का देखने को मिल जाता है। 6.7 इंच का FHD+ Display है। और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है। आप इस रिफ्रेश रेट को 60/90/120Hz तक कर सकते है। बहुत ही फ़ास्ट है। और OnePlus वालों ने टच रिस्पॉन्स और भी बेहतर किया है। हार्डवयेर और सॉफ्टेयर दोनों में मिला कर 360Hz का रेस्पॉन्स आपको मिल जाता है। और इसके साथ इस स्मार्टफोन में हाइपर बूस्ट गेमिंग इंजन भी है। जिसके थरु आप 720Hz का टच रिस्पॉन्स पा सकते है। सॉफ्टवेयर की मदद से और 10 Bit का Color डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जो की काफी बढ़िया डिस्प्ले है HDR10+ सर्टिफाइड डिस्प्ले है। तो कुछ भी अगर आप इस स्मार्टफोन में देखते है। डिस्प्ले पर तो आपको बहुत ही प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा डिस्प्ले आपको काफी बढ़िया और प्रीमियम क्वालिटी की देखने को मिल जाती है। आप आउटडोर हो या फिर इनडोर हो दोनों में ही आप डिस्प्ले को काफी अच्छी तरह से देख पाएंगे पढ़ पाएंगे। आपको डिस्प्ले पर कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने वाली है।  

OnePlus 10R Display 

दोस्तों इस वाले स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 12 आधारित कलर OS 12.1 देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जिसका रेजोलुशन 1080x2412 पिक्सेल देखने को मिलता है। और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन की ब्राइटनेस 950 निट्स है। और डिस्प्ले पर 2.5D कवर्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है। 

OnePlus 10R Camera 

दोस्तों OnePlus 10R 5G में तीन कैमरे देखने को मिल जाते है। जिनमे प्रीमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX766 सेंसर देखने को मिल जाता है। इसके साथ-साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबीलाइज़ेसन OIS का भी सपोर्ट दिया गया है। और दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सेल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का GC02M1 मेक्रो सेंसर दिया हुआ है। और साथ में सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का सेमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है। 

OnePlus 10R Battery 

दोस्तों OnePlus के इस 10R 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LITE,Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप C पोर्ट दिया हुआ है। फॉर में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है। और इसमें 45000mAh की ड्यूल सेल बैटरी दी हुई है। जिसके साथ 150W की सुपर फ्लेश फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया हुआ है। 

OnePlus 10R 5G Price in india

दोस्तों OnePlus 10R 5G के स्मार्टफोन में 8GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रूपये देखने को मिल जाती है। और यह वेरिएंट 80W SuperVooc चार्जिंग के साथ मिल जाता है और 12GB रेम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रूपये देखने को मिल जाता है। और इस के साथ 80W का SuperVooc चार्जर देखने को मिल जाता है। दोस्तों OnePlus 10R 5G Endurance Edition और 150W SuperVooc की कीमत 43,999 रुपए मिल जाती है। जो की 12GB रेम के साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.