banner image

POCO F4 5G के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में / POCO F4 5G Full Specifications In Hindi

POCO F4 5G

poco f4 5g specifications,poco f4 5g,poco f4 5g price in india,poco f4 5g review

दोस्तों बात करेंगे आज हम POCO F4 5G के बारे में दोस्तों ये स्मार्टफोन मिडरेंज में काफी बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स लेकर आरहा है। POCO का जो पहला स्मार्टफोन F1 था। उसने तबाही ही मचा दी थी। अब इस स्मार्टफोन की बारी अति है। तबाही मचाने की दोस्तों इस प्राइस पर काफी स्मार्टफोन्स में आपको प्लास्टिक बॉडी के साथ देखने को मिल जाते है। लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको Matte Texture Glass देखने को मिल जाता है। इसमें आपको दो कैमरा बम्प देखने को मिल जाते है। और निचे वाले बम्प पर 3 फ्लेश का सेटअप देखने को मिल जाता है। दोस्तों इस स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ने पर काफी बोक्सी और काफी फ्लेट सी फील आती है। लेकिन यह POCO का सबसे पतला स्मार्टफोन है। दोस्तों साइड में अगर आप देखोगे तो आपको फिंगरप्रिंट स्केनर देखने को मिल जाता है। और उसके ऊपर वॉल्यूम बटन देखने को मिल जाते है। और लेफ्ट साइड पूरी खली देखने को मिलती है। ऊपर की साइड पे एक स्पीकर और एक सेंसर देखने को मिल जाता है। और निचे की साइड भी एक सेंसर और एक स्पीकर और USB Type C Port और Sim Ejector देखने को मिल जाते है। जब आप इसे यूज़ करते है। काफी कम्फर्टेबले होता है। ऊपर साइड में एक और सेंसर देखने को मिल जाता है। जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को TV या AC के साथ कनेक्ट कर पाओगे। और स्मार्टफोन को TV रिमोट के जैसा यूज़ कर सकते है। दोस्तों साथ में इस स्मार्टफोन में IP53 Rating अगर आपके हाथ पानी में भीगे हुए हो तो भी आराम से स्मार्टफोन को चला सकते है।  

POCO F4 5G Specifications 

दोस्तों इस वाले स्मार्टफोन के अंदर एक 6.67 inch Display की 120Hz E4 Amoled Display देखने को मिल जाती है। इसके साथ इसमें गोरिला ग्लास 5 देखने को मिल जाता है। रिफ्रेश रेट को आप कस्टम भी सेलेक्ट कर पाओगे। स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाके आप आपमें हिसाब से रिफ्रेश रेट की सेटिंग कर सकते हो। दोस्तों इस स्मार्टफोन का पंच होल काफी ज्यादा छोटा है। जिस से डिस्प्ले एक्सपीरयंस काफी बढ़िया रहता है। इसमें आप 4K HDR में आराम से वीडियो देख पाओगे। और इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया कलर्स और काफी ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलती है। कन्ट्रास कलर्स काफी बढ़िया देखने को मिल जाते है। इसमें आपका वीडियो एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहने वाला है। और इसमें आपको Dolby Atmos देखने को मिल जाता है। और इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैट्री है। और POCO का मानना है यह स्मार्टफोन 11 मिनट्स के अंदर 50 परसेंट तक चार्ज हो जाता है। जो की काफी बढ़िया बात है। इस स्मार्टफोन की बेक साइड में 3 कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते है। 64MP का Primary और 8MP का Ultra Wide और 2MP का Macro देखने को मिल जाता है। फोटोज काफी बढ़िया देखने को मिल जाते है। इस स्मार्टफोन के फोटोज में काफी बढ़िया डिटेल्स काफी बढ़िया कलर्स देखने को मिल जाते है। यह POCO का पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको OIS देखने को मिलता है। अगर आप इस स्मार्टफोन में 4K 60fps वीडियो रेकॉर्ड कर सकते है। और अगर आप स्मार्टफोन को शेक करते है। तो इसमें OIS है काफी स्मूथ फुटेज देखने को मिलती है। दोस्तों POCO की यह सीरीज स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए बनाई गई है। और इसमें काफी नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस है। Snapdragon 870 फ्लेगशिप प्रोसेसर है। और काफी ज्यादा बढ़िया है। इसमें आप हाई ग्राफिक्स के गेम्स आराम से खील पाओगे गेम खेलते समय आपको कोई भी लेग नहीं देखने को मिलने वाला है। आप स्मूथली BGMI जैसे गेम्स खेलते है। 

poco f4 5g specifications,poco f4 5g,poco f4 5g price in india,poco f4 5g review

POCO F4 5G प्रोसेसर 

दोस्तों POCO के F4 स्मार्टफोन के अंदर स्नेपड्रेगन 870 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जिसमे चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। और साथ में यह फ़ोन 12GB LPDDR 5 RAM के साथ आता है। साथ ही इसमें 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज देखने को  है।  

POCO F4 5G डिस्प्ले 

दोस्तों POCO F4 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch का E4 Amoled Display देखने को मिल जाता है। और यह Display Full HD Plus रेसोलुशन के साथ देखने को मिल जाता है। इसके साथ इस फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। और साथ में HDR 10 Plus का सपोर्ट दिया गया है। और डॉल्बी वर्जन का सपोर्ट दिया हुआ है। जो की बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस देता है। 

POCO F4 5G डिजाइन 

दोस्तों इस स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट बेक पैनल दिया गया है। और इसमें कैमरा रेक्टएंगल दिए गए है। पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है। पावर बटन को डबल तब करके फिंगरप्रिंट स्केनर की तरह इस्तेमाल कर सकते है। और इसमें IP 53 वाटर रेसिस्टेंट देखने को मिलता है। 

POCO F4 5G कैमरा सेटअप 

दोस्तों इस स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो इस स्मार्टफोन में बक पेनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमे 64 Megapixel का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है। जो की OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 8 Megapixel का वाइड एंगल लेंस देखने को मिल जाता है। और इसमें 2 Megapixel का थर्ड सेंसर दिया हुआ है। जो की एक डेप्थ कैमरे के रूप में काम करता है। और साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 20 Megapixel का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

POCO F4 5G प्राइज 

दोस्तों यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 27,999 रुपए देखने को मिल जाती है। और वही 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 29,999 रुपए देखने को मिलती है। और 8GB + 256GB स्टोरेज लगभग 33,999 रुपए में देखने को मिल जाता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.